जलालपुर अंबेडकर नगर। शहर कमाने गये युवक का शव गांव पहुंचते ही हाहाकार मच गया। रोती बिलखते परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कटका थाना क्षेत्र के कटका गांव निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र गौड़ पुत्र कृपाल लगभग 6 माह पूर्व गाजियाबाद में परिवार के भरण पोषण करने हेतु कमाने गया था और वहां रह कर पीओपी का कार्य करता था । जहां यह युवक रहता था वहां से कई किलोमीटर दूर एक झाड़ी में खून से लथपथ पडा हुआ था जहां पुलिस ने अज्ञात शव को देखकर कब्जे में ले लिया जांच पड़ताल के दौरान उसकी जेब से एक मोबाइल बरामद हुआ मोबाइल के जरिए जब पुलिस ने घर पर संपर्क साधा और सारी हकीकत बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों द्वारा वहां रह रहे लोगों से संपर्क किया गया और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर सौंप दिया। मंगलवार मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और अंतिम संस्कार कर दिया।मृतक का बीते फरवरी 2023 में शादी हुई थी तथा पत्नी मौजूदा समय में गर्भवती है । आशंका जताई जा रही है कि किसी ने मृतक की हत्या कर झाड़ी में फेंक दिया जिसका एक हाथ कटा हुआ तथा चेहरे पर काफी चोट के निशान है हत्या किसने की और क्योंकि यह रहस्य बरकरार है।