मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि युवती के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के पुलिस चौकी हैरिंगटनगंज अंतर्गत एक गांव में एक 18 वर्षीय मंदबुद्धि युवती के साथ गांव के ही दो बच्चों के पिता 38 वर्षीय युवक ने मंगलवार की शाम करीब 6 बजे दुराचार की घटना को अंजाम दिया जब वह घर मे अकेली थी उसके माता और पिता दोनों गांव के बाहर भेंडी चराने गए हुए थे। माता- पिता के घर वापस आने पर बेटी ने रो-रो कर आपबीती बताई। प्रकरण में पीड़ित की मां ने इनायतनगर पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। ग्रामीणों की माने तो आरोपी युवक काफी मनबढ़ व दबंग किस्म का व्यक्ति है। इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर ने बताया कि पीड़ित की मां ने तहरीर दी है सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है।