बीकापुर, अयोध्या । बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे पर सर्राफा की दुकान के शटर का ताला तोड़कर हुई चोरी का मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया। तथा घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी का सामान भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुरहट निवासी पवन कुमार सोनी द्वारा कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे पर पिछले कई वर्षों से दुकान किराये पर लेकर आभूषण की दुकान संचालित कर रहा है। 11 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर बैग में रखी 800 ग्राम चांदी, आधार कार्ड और पैन कार्ड चोरी कर लिया गया था। चोरी की सूचना मिलने के बाद एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी फॉरेंसिक टीम और पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी।
मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस द्वारा धारा 331(4) एवं 305 बीएनएस के तहत घर में घुसकर चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी।
मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सोमवार की रात करीब 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट मजरुद्दीनपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप तीनों आरोपियों बनवारी एवं मुरारी निवासी गौहनिया थाना पूरा कलंदर तथा विश्राम निवासी मसरुद्दीनपुर बीकापुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 9 जोड़ी पायल सफेद धातु, पैन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड के साथ बैग बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि तीनों आरोपियों का चलान करके न्यायालय भेजा गया है। आरोपियों के विरुद्ध इसके पूर्व पूरा कलंदर थाने में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है।