जलालपुर अम्बेडकर नगर। जेल से छूट कर आये आरोपी ने पुनः नाबालिग के अपहरण का प्रयास किया। पुलिस व परिजनों की सतर्कता से दो घन्टे में ही किशोरी को बरामद कर लिया गया और आरोपी को हिरासत में लेकर किशोरी का बयान लेकर उसे परिजनों को सौंप दिया। हालांकि पुलिस ने किशोरी के अपहरण की घटना से इनकार किया है।मामला कटका थाना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां छह माह पूर्व कुलदीप पुत्र शोभई निवासी भियांव ने एक किशोरी के अपहरण कर लिया था। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण,पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया था। इस बीच जेल से छूट कर आये युवक ने पुनः सोमवार को फोन कर के बुलाया और उसे लेकर भागने के फिराक में था । जिस की परिजनों को सूचना लगी तो पुलिस किशोरी की तलाश शुरू कर दी तो किशोरी गायब होने के दो घण्टा बाद आरोपी युवक के घर पर ही बरामद हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी का बयान लेने के बाद उसे उस के परिजनों के हवाले कर दिया और युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है।
कटका थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि किशोरी का अपहरण नहीं हुआ था वह युवक से स्वयं मिलने गयी थी। जिसे परिजनों को सौंप दिया गया और युवक के विरुद्ध शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी।