अंबेडकर नगर। श्री रामलीला महोत्सव समिति तिवारीपुर में आयोजित भगवान श्री राम जी की लीला के चौथे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने किया। गांव के लोगों ने पूर्व विधायक का भव्य स्वागत 51 किलो का माला पहना कर और स्मृति चिन्ह भेट कर किया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने रामलीला को प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि यह मर्यादा, संस्कृति व संस्कार की पाठशाला है। इसका अनुसरण कर समाज में व्याप्त कई सामाजिक बुराइयों का जहां अंत किया जा सकता है,वहीं भूल रहे मर्यादा, संस्कार व संस्कृति को हम पुनः स्थापित कर सकते हैं। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन यापन किया था। ठीक उसी प्रकार हमें भी ऐसा ही जीवन जीने की जरूरत है। गांवों में अभी भी पौराणिक संस्कारों एवं पद्धतियों को जीवंत रखने का प्रयास जो यहाँ के लोग कर रहें हैं वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर बृजेश मिश्र भगवा धारी,कपिल देवा तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता, राम लीला महोत्सव समिति के संरक्षक कन्हैया प्रसाद मिश्र, विजय मिश्र,अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी, संयोजक अरविन्द मिश्र,महामंत्री अंकित तिवारी,कोषाध्यक्ष वैभव तिवारी, पंकज मिश्र,मेजर तिवारी,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।