बीकापुर, अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के रुसिया माफी पूरा कलंदर थाना की सीमा के पास तमसा नदी के तट पर शनिवार दोपहर बाद स्कूली छात्रों के बीच मारपीट तोड़फोड़ और हुड़दंग होने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस घटना होने की आशंका को लेकर सजग हो गई। ग्रामीणों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज द्वारा जांच पड़ताल की गई। मौके पर तीन लावारिस बाइक मिली जिसमें तोड़फोड़ की गई थी। तीन संदिग्ध मोटरसाइकिलों को मौके से कोतवाली लाया गया। मौके पर मोटरसाइकिलों के शीशे और अन्य हिस्सा टूटा हुआ मिला तथा मारपीट और संघर्ष होने का निशान मिला। मारपीट करने वालों की संख्या करीब एक दर्जन बताई जाती है। वही कुछ लोग गोली चलने की बात कही है। जिसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि मारपीट होने की जांच तथा चार आरोपियों को पड़कर पूछताछ की जा रही है।