Monday, January 6, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्या33 शिकायतों के सापेक्ष पांच का समाधान दिवस में हुआ निस्तारण

33 शिकायतों के सापेक्ष पांच का समाधान दिवस में हुआ निस्तारण

Ayodhya Samachar


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों इनायतनगर, कुमारगंज व खण्डासा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 33 शिकायती प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिनमे पांच का मौके पर निस्तारण अधिकारियों द्वारा कराया गया। शेष में निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीम भेजी गई है।

      थाना इनायतनगर में उप जिलाधिकारी न्यायिक श्रेया व थाना प्रभारी देवेन्द्र पांडेय ने लोगों की शिकायतों को सुना। जहां 12 लोगो ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की। मलेथू बुजुर्ग निवासी देव बहादुर सिंह ने शिकायत किया कि चकमार्ग संख्या 699 क्षेत्रफल 0.028 हेक्टेयर पर गांव निवासी आशाराम द्वारा जबरन जोत लिया जाता है जिसकी अनेकों बार शिकायत की गई परंतु अभी तक खाली नही हो सका। जबकि ऑनलाइन शिकायत का निस्तारण क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा निस्तारण आख्या चकमार्ग खाली होने की फर्जी तरीके से लगा दी गई जो अभी भी खाली नही हुआ है। अछोरा पूरे बिजई निवासी भोलानाथ ने उसकी गाटा संख्या 865 व 870 पर विपक्षी गणों ओम प्रकाश, दिनेश कुमार, बीरेन्द्र व जीतेंद्र बोने नही दिया जाता जबकि लेखपाल द्वारा पैमाइश भी की जा चुकी है।

     थाना कुमारगंज में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने शिकायतों की सुनवाई की जहां 08 लोगो ने शिकायतें प्रस्तुत की जिनमे पुलिस से संबंधित दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। अन्य 06 शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमें भेजी गई है।

      थाना खंडासा में 13 लोगों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की जिनकी सुनवाई करते हुए तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह थाना प्रभारी संदीप सिंह ने दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण करा दिया दो शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें भेजी गई है तथा अन्य 09 शिकायतों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments