अयोध्या। पूर्व सैनिक ने कोतवाली नगर की पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाया है। सेवानिवृत्त नायब सूबेदार गया प्रसाद का कहना है कि उसके लाखों की चोरी हुई। जिसमें पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। परन्तु चोरी किये गये समान को लेकर जांच इनकम टैक्स विभाग से कराने की धमकी पुलिस द्वारा मिल रही है। गया प्रसाद ने बताया कि 27 तारीख को पिता का स्वर्गवास हो गया था।
अयोध्या अंतिम संस्कार के बाद अपने पैत्रिक गांव पूराकलन्दर के पास मैनुद्दीनपुर गये। रात में 11 बजे यहां से फोन गया कि किसी ने मकान की जाली तोड़ दी है। जब हम लोग आये मौके पर पुलिस पहले पहुंच गयी थी। जहां डाग स्क्यावड ने फारेंसिक ने जांच किया। चोर सारे जेवर व कैश लेकर चले गये थे। कुछ भी घर में नहीं छोड़ा। 25 लाख की सम्पत्ति का नुकसान हुआ। हम लोगो की एफआईआर नहीं लिखी गयी। खाली पुलिस वाले आते जाते है। नगर कोतवाली मे कोतवाल ने कहा कि इतना समान कहां से आया। इसको दिखाना पड़ेगा। उनके बेटे ने बताया कि कोतवाल ने यह भी कहा कि हम इनकम टैक्स विभाग को भेजकर इसकी जांच करायेंगे।