अयोध्या। नगर निगम द्वारा रायबरेली बाईपास पर कल्याण मंडपम का निर्माण कराया जा रहा है। कल्याण मंडपम के निमार्ण के बाद व्यक्तिगत व सामाजिक आयोजनों के लिए इस बुक कराया जा सकता है। 448.20 लाख की लागत से मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत इसका निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। बुधवार को नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा तथा अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ला ने चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त महोदय निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि कल्याण मण्डप का निर्माण निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को विभिन्न आयोजनों के दौरान सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से कराया गया है। कल्याण मण्डप में नागरिकजन अपने सामाजिक आयोजनो को न्यूनतम दरों का भुगतान करते हुए कर सकते है। वर्तमान में भवन के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है इसकी संचालन की प्रक्रिया हेतु फैसिलिटी मैनेजर के चयन प्रक्रिया हेतु समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया गया जिससे नगर निगमवासियों को काफी सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
कल्याण मण्डप में 500 की क्षमता के मांगलिक कार्यक्रम सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम किया जा सकेगा। इसमें मुख्य भवन में भूतल, मल्टीपर्पज हाल, आफिस, किचेन, स्टोर, पुरूष, महिला व दिव्यांगजनन टायलेट, सीढ़ी कक्ष एवं प्रथम तल पर 4 कमरे शौचालय सहित, बेड रूम विथ लिविंग रूम 02 नग, 25 क्षमता का कान्फ्रेन्स हाल, द्वितीय तल बेडरूम 1 किचेन व शौचालय, एक रूम, किचेन, स्टोर रूम 2, ड्राइवर रेस्ट रूम, टवायलेट, आदि की व्यवस्था की गयी है। निरीक्षण के दौरान पीएमसीएण्डडीएस देवव्रत पवार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।