अयोध्या। थाना क्षेत्र कोतवाली रूदौली के भेलसर से अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला के जेवरात चोरी होने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए है।
कोतवाली रूदौली पुलिस तथा स्वाट टीम ने वकील पुत्र शकील मानकपुर, चौकी मन्डी कोतवाली देहात, बुलंदशहर व सलाउद्दीन पुत्र स्व0 जलाल खाँ पिपेरा थाना जहाँगीराबाद बुलंदशहर को फिरोजपुर पवारान मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी किए गए 5 लाख रूपये के जेवरात बरामद किए गए हैं।
30 नवंबर को वादीनी निवासी भेलसर, रुदौली अयोध्या अपने घऱ से कानपुर अपनी बहन की शादी में जा रही थी। लखनऊ-चारबाग बस से कानपुर जाने वाली बस में बैठ कर थोड़ी ही दूर पहुंची थी बस में बैठी हुई थी उसके पीछे बैठे एक व्यक्ति ने बताया कि आपका बैग खुला हुआ है। तो महिला ने बताया कि मेरे बैग में ताला लगा हुआ है फिर महिला ने पीछे मुड़ कर बैग देखा तो बैग कटा हुआ था। बैग में रखे सोने व चाँदी के जेवरात गायब थे। जेवरात की कीमत लगभग 05 लाख रूपये है। जिसके संबंध में महिला द्वारा जनपद लखनऊ के थाना कोतवाली नाका में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
अयोध्या पुलिस की सर्विलांस टीम व रूदौली, चोरों को पकड़ने के लिए चेंकिग कर रही थी की शातिर चोरों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पीड़िता महिला द्वारा अपने चोरी गये सामान की पहचान कर ली गयी है।