जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस शव को रोड पर रखकर जाम करने , पुलिस व राहगीरों के साथ बदतमीजी करने , उत्तेजित होकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने व भद्दी भद्दी गालियां देने के मामले में जलालपुर पुलिस ने उप निरीक्षक की तहरीर पर लगभग एक दर्जन ज्ञात व 50-60 अज्ञात महिला /पुरुष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है । विदित हो कि बीते छः दिसंबर को बरौना डडवा गांव में आम के पेड़ से अखिलेश प्रताप सिंह यादव का शव लटकता हुआ मिला था । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया था । लेकिन अधिक रात होने के कारण 7 दिसंबर को सुबह 10 संस्कार करने की बात कह कर परिजनो द्वारा शव को अपने गांव फरीदपुर कोडरा लाया गया । जिसे अंतिम संस्कार न कर शव को जलालपुर -बसखारी मार्ग पर बरौना मोड़ के पास अवधेश यादव व ठाकुर प्रसाद निवासी फरीदपुर कोडरा के नेतृत्व में अन्य ग्रामीणों के द्वारा शव का अंतिम संस्कार न कर मार्ग पर रखकर लकड़ी ,बल्ली रखकर व ट्रैक्टर खड़ा कर जाम कर दिया गया तथा राजू यादव निवासी फरीदपुर कोडरा के उकसाने पर तीर्थ राज, राम भरत, मिर्जा, पिंटू, सच्चिदानंद निवासीगण फरीदपुर कोडरा तथा अन्य 50-60 महिला व पुरुष अज्ञात के द्वारा पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की गई । मौके पर पुलिस वालों ने पहुंचकर मार्ग को खुलवाने का प्रयास किया परंतु लोगों ने उत्तेजित होकर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुलिस बल पर व आने जाने वाले राहगीरो पर हमले का प्रयास करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी तत्पश्चात घंटे भर तक रोड को जाम किया गया । जिससे सरकारी सेवाएं एंबुलेंस ,गैस एजेंसी की गाड़ियां बाधित रही । मौके पर जलालपुर ,मालीपुर, जैतपुर थाने की पुलिस पहुंची और रास्ते को खाली कराया ।यह आरोप लगाते हुए जलालपुर कोतवाली के उप निरीक्षक मोहम्मद अमीन ने शिकायत की जिस पर पुलिस ने सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाली प्रभारी हीरालाल यादव ने बताया कि रोड जाम करने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।