जलालपुर अम्बेडकर नगर। थाना जैतपुर क्षेत्र में सप्ताहभर पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के मामलें में जैतपुर पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के मढवरपुर निवासी प्रवेश कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि उस का भाई चन्द्रकेश गौड़ बीते 30 नवम्बर को काम करके अपने घर आरहा था और अचल नगर चौराहे पर अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी ही कर रहा था। इसी बीच सामने से बिना हॉर्न दिये आये तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया।जिस से वह गम्भीर रूप से घायल होगया और गिर कर बेहोश होगया मौके पर मौजूद परिजन उसे आजमगढ़ एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।