◆ सपा कार्यालय में डा अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
अयोध्या। सपा कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक तथा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि आज का दिन हमारे जीवन में वैचारिक धरातल पर अमूल चूल परिवर्तन की है आज के दिन हम बाबा साहब को इसलिए याद करते हैं क्योंकि उनका जीवन दलित अल्पसंख्यक पिछड़ों के उत्थान के प्रति संकल्पित रहा । उन्होंने कहा कि हम सबको मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव जीतकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है। पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने अपने लिए कुछ नहीं किया जो भी किया सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के आधार पर किया है जो भी बाबा साहब के बारे में जानना चाहते हैं एक व्यक्ति के रूप में उनकी अदम्य जिजीविषा और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना सर्वोपरि प्रचलित होती है । उन्होंने हमेशा समाज के सबसे पिछड़े उत्थान के लिए काम किया है।
कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार खान ने करते हुए कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी की बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है ।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर आज संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की परिनिर्वाण दिवस मनाया गया उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके ही बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बख्तियार खान, छोटेलाल यादव, बलराम मौर्य, रामजी पाल, जेपी यादव, ओपी पासवान, राजेश पटेल आकिब खान, अमृत राजपाल, केके गुप्ता, अंसार अहमद, दानबहादुर सिंह, शावेज़ जाफरी, गौरव पांडे, राकेश चौरसिया, अजय कुमार वर्मा छोटेलाल यादव, बृजेश सिंह चौहान, मायाराम यादव, सियाराम निषाद, वसी हैदर गुड्डू, जय सिंह यादव, विद्या भूषण पासी, सरोज यादव, रोली यादव, अखिलेश चौबे, राशिद जीमल, अमित वर्मा, आजाद सिंह, नागेश्वरनाथ कोरी आदि लोग मौजूद रहे।