अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री द्वारा जन सामान्य की समस्याओं एवम् राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह तहसील टांडा के विभिन्न पटलों का किया औचक निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी टांडा के साथ ही तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों के न्यायालयों पर पांच वर्षों से अधिक, तीन वर्षों से पांच वर्ष, एक वर्ष से तीन वर्ष तथा छः माह से एक वर्ष अवधि से लंबित वादों के निस्तारण स्थिति का अलग–अलग का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक अवधि से लंबित तीन वादों की पत्रावलियों का विस्तृत अवलोकन किया तथा उनके निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सर्वाधिक लंबित वादों से संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई तथा उप जिलाधिकारी सहित तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को अपने–अपने न्यायालयों में लंबित वादों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पांच वर्ष तथा तीन वर्ष से अधिक पुराने वादों का अभियान चलाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए शासन की मंशानुसार त्वरित निस्तारण करते हुए उन्हें लाभान्वित करें। सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर जनहित कार्यों को निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि जनहितार्थ के कार्यों में किसी भी दशा में हीला-हवाली ना करें, शिथिलता व लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने वरासत, नामांतरण, बटवारा, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण एवं पैमाइश आदि से जुड़े मामलों को नियमानुसार तय समय सीमा के भीतर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनता दर्शन पंजिका में अंकित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया तथा उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को शिकायतकर्ताओं से स्वयं भी फोन से फीडबैक लेने तथा रैंडम भौतिक निरीक्षण करके निस्तारण की गुणवत्ता को देखने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त कार्मिकों को अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करने तथा समस्त पत्रावलियों का रखरखाव बेहतर ढंग से करने के साथ ही संपूर्ण परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा डॉ शशि शेखर सिंह सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।