अंबेडकर नगर। आगामी सात दिसंबर को नगर के रामलीला मैदान जलालपुर में जय मां शीतला फाउंडेशन द्वारा काव्य संध्या एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । जो अपराह्न तीन बजे से रात आठ बजे तक चलेगा। उक्त कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम के महंत राजू दास जी महाराज, राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयाल जी )भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ,पूर्व सांसद हरिओम पांडे ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व सांसद रितेश पांडे, विधायक धर्मराज निषाद, पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ,कपिल देव वर्मा, मिथिलेश त्रिपाठी, रजनीश सिंह ,ओंकार गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में छटा बिखेरने के लिए लोक गायिका प्रतिमा यादव अपनी प्रस्तुति करेंगी। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश कुमार मिश्रा ने दी है।