Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या स्ट्रीट वेंडर को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण शिविर का...

स्ट्रीट वेंडर को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

0
5

अयोध्या। नेस्ले इंडिया, नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ़ इंडिया व अयोध्या खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से स्ट्रीट फुट वेंडर को स्वच्छता, सफाई के लिए जागरूक किया गया। शिविर का उद्घाटन एडीएम सिटी सलिल पटेल, सहायक आयुक्त खाद एवं औषधि प्रशासन मानिकचंद सिंह एसडीएम राजकुमार पांडे के द्वारा किया गया।

एडीएम सिटी सलिल पटेल ने कहा कि सभी दुकानदारों को साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। वे जो सामान बनाते हैं गुणवत्ता के साथ बनाएं, ताकि ग्राहकों को कोई दिक्कत या समस्या ना हो। सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने बताया कि शिविर के माध्यम से  लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है, जब भी दुकानदार लोग खाद्य पदार्थ बनाएं साफ सफाई का ध्यान रखें। उसमें जो सामान प्रयोग करें वह गुणवत्ता के साथ हो। उन्होंने सभी वेंडरों दुकानदारों से कहा कि खाद्य पदार्थ बनाते समय साफ सफाई पर ध्यान रखें। एसडीएम राजकुमार पांडे ने कहा कि मानव जीवन में खाना बहुत जरूरी है, लेकिन शुद्ध चीज। लेकिन हम जो सामान खाएं वह साफ सुथरा होना चाहिए, उच्च क्वालिटी का होना चाहिए। इसमें दुकानदारों का एहम रोल होता है। नास्वी ट्रेनर रौशन कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर के द्वार 100 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को जागरूकता प्रदान किया। उनको सेफ्टी किट दी गई, सभी लोगों को साफ-सफाई पर जानकारियां प्रदान की गई। प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस मौके पर लाडली मंदिर के महान वीरेंद्र दास, अयोध्या मौर्या मिष्ठान के दीप नारायण मौर्य, विजय वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here