अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने श्रवण क्षेत्र धाम के पर्यटन विकास कार्यों का किया निरीक्षण। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां पर स्थापित की जा रही भगवान श्री राम जी की मूर्ति एवं पार्क से संबंधित कार्यों में अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर तेजी से कराने तथा समस्त कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम की पौराणिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर पर्यटन सुविधाएं प्रदान करने हेतु वहां पर किए जा रहे पार्क एवं पर्यटन विकास के अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मूर्ति के फिनिशिंग कार्य को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने मूर्ति के पास विकसित किया जा रहे पार्क के कार्यों को भी तेजी से कराने तथा पार्क में आगंतुकों के बैठने हेतु आकर्षक बेंच एवं प्रकाश हेतु आकर्षक स्ट्रीट लाइट आदि लगाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रवण क्षेत्र धाम को उसकी पौराणिक मान्यताओं के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए एवं स्थानीय रोजगार का सृजन करते हुए वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को साकार रूप दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा श्रवण क्षेत्र मेला की तैयारी का भी जायजा लिया तथा उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को मेले में बिना अनुमति के किसी भी झूले को नहीं लगने देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान मेलार्थियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए तथा संपूर्ण मेला परिसर में नियमित बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित रखी जाए