जलालपुर अंबेडकर नगर। भियांव शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। बैठक मे निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी अभिभावकों से नियमित संवाद पर जोर दिया गया।कक्षा में विद्यार्थियों की पढ़ाई और अनुशासन में क्या स्थिति है।प्रतिदिन गृहकार्य वह कर रहा है या नहीं और नियमित स्कूल आ रहा है या नहीं इसे लेकर शिक्षकों ने अभिभावकों से चर्चा किया।ऐसे विद्यार्थी जो पढ़ाई में कमजोर हैं उनके अभिभावकों को इसकी जानकारी दी गई।घर पर भी वह हर दिन पढ़ाई करें और बच्चों को फुल यूनिफार्म में ही विद्यालय भेजें।परिषदीय स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) का आयोजन करने का मकसद,शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद को बढ़ाना और छात्रों की बेहतरी के लिए सहयोग और समझ बढ़ाना होता है।इन बैठकों में,शिक्षक,अभिभावकों को अपने बच्चे के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हैं और उनकी सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए रणनीतियां सुझाते है।अभिभावक भी अपनी चिंताओं और सवालों को साझा कर सकते हैं।ग्राम प्रधान श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि माता-पिता अपने बच्चे की शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उनकी शैक्षणिक प्रगति में शामिल रहना और चुनौतियों की शुरुआती पहचान और समाधान छात्र की सीखने की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित करने से दोनों पक्षों को छात्र की ताकत, कमजोरियों और विकास की गहन जांच करने का मौका मिलता है।विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक प्रधानाध्यापक अरशद कमाल की अध्यक्षता में हुई।उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का अनुरोध किया।उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मंगल सिंह,सहायक अध्यापक जफर अब्बास,सपना कुमारी, शिक्षामित्र प्रियंका मौर्या,प्रतिमा सिंह,रामवती देवी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता देवी, बृजबाला, विमला, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, नर्मदा देवी,गीता देवी,रामचंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।