Thursday, December 5, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअधिवक्ता दिवस पर न्यायाधिकारी ने वरिष्ठ अधिवक्ता को किया सम्मानित

अधिवक्ता दिवस पर न्यायाधिकारी ने वरिष्ठ अधिवक्ता को किया सम्मानित

Ayodhya Samachar


◆ मिल्कीपुर अधिवक्ता सभागार में  डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर मनाया गया अधिवक्ता दिवस


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर अधिवक्ता सभागार में मंगलवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर मिल्कीपुर के अधिवक्ताओ ने कार्यक्रम आयोजित कर अधिवक्ता दिवस मनाया।

           कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय मिल्कीपुर के न्यायाधिकारी अनुज कुमार सिन्हा व विशिष्ट अतिथि एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह रहे। न्यायाधिकारी द्वारा मिल्कीपुर बार एशोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता रामकेवल मिश्र व राम प्रकाश शुक्ल को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

             कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधिकारी ने कहा कि मजिस्ट्रेट सिर्फ आदेश करता है आदेश और न्याय में बहुत बड़ा अंतर है आदेश दोनों पक्षों को सुनने के बाद उचित अनुचित का  परिशीलन करके किया जाता है जो न्याय से परे होता है। उन्होंने अधिवक्ता साथियों से आह्वान किया कि बादकारियों को वास्तविक न्याय दिलाए न कि आदेश। जब तक न्याय मांगा नहीं जाता तब तक उसका मिल पाना संभव नहीं होता उदाहरण के तौर पर बताया कि दहेज प्रथा जैसी कुरीति आज भी उपहार सहित अनेकों रूप में विद्यमान है क्योंकि काम कभी लोगो ने नही माना वह कभी सक्सेश नही हुआ। कहा की प्रत्येक दिन अधिवक्ता दिवस है आज ही अधिवक्ता दिवस क्यों, क्योंकि जिनकी जयंती पर हम यहां एकत्रित हुए हैं यह दिवस मना रहे हैं वह एक महान पुरुष थे उन्होंने देश के लिए त्याग और बलिदान किया उनके आदर्शों पर हम लोग चलते हैं इसीलिए इस दिन को महत्वपूर्ण मानते हुए अधिवक्ता दिवस  के रूप में हम मनाते हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह ने कहा कि देश के निर्माण में अधिवक्ताओं की हम भूमिका है आजादी की लड़ाई से लेकर गरीबों को न्याय दिलाने तक इनका अहम रोल रहता है।

       कार्यक्रम को बार एशोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कांत यादव ने अधिवक्ता की मृत्योपरांत मिलने वाली धनराशि को चार लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए,वकालत नामा शुल्क 250 से 270  तथा कैंटीन किराए में 10 प्रतिशत के बृद्धि के साथ वकालत नामा मुंशी के कमीशन में एक रुपए की बढ़ोत्तरी की घोषणा की। वरिष्ठ अधिवक्ता,अनिल पाठक ,शिवपूजन पांडे ,शंभूनाथ त्रिपाठी ,अमरजीत सिंह ,खुशीराम पाण्डेय आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत के प्रथम राष्ट्रपति व अधिवक्ता, शिक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद के संघर्षों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस मौके पर  ग्राम न्यायालय के अभियोजन अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा मिल्कीपुर के अधिवक्ता लल्लू प्रसाद तिवारी, सतीश तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, स्वामीनाथ उपाध्याय, रमेश पाण्डेय, कमलेश सिंह, शशि भूषण मिश्रा आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments