Thursday, December 5, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याग्राम प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला विकास अधिकारी से की मुलाकात, मांगों...

ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला विकास अधिकारी से की मुलाकात, मांगों के सर्मथन में सौंपा ज्ञापन

Ayodhya Samachar


◆ प्रधान व सचिव विवाद में जिला विकास अधिकारी को बताया प्रधान का पक्ष


अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर की गांव पंचायत पलिया मुतालके कुचेरा में चल रहे प्रधान व सचिव विवाद तथा अन्य मांगों को लेकर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी को विवाद में प्रधान के पक्ष से अवगत कराया गया। साथ ही अन्य मांगे जिसमें प्रमुख गांव पंचायतों के मनरेगा योजना अंतर्गत प्रधानों द्वारा कराए गए पक्के कार्यों की ब्लॉकों द्वारा स्पष्ट शासनादेश के बावजूद भी फीडिंग व एफटीओ जनरेट ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी तहसील प्रशासन द्वारा गांव निधि का पैसा गांव पंचायत के खाते में स्थानांतरित नही किया गया है। जिले में जलजीवन मिशन योजना अंतर्गत बन रही पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाने के दौरान गांव पंचायत की पक्की सड़कों व नालियों को जो तोड़ा गया था उसको यथास्थिति करने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यदाई संस्था की थी जनपद के बहुत से गांव में अभी तक सड़के व नालियां टूटी पड़ी है। जिसको अविलंब ठीक कराए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि मांगों से बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक कोई ठोस क्रियान्वयन नहीं हो पाया है यदि जनहित की इन जायज मांगों को जल्द निस्तारित न कराया गया तो मजबूरी में जनपद के प्रधानों को संघर्ष के रास्ते पर आना पड़ेगा
प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर इंद्रसेन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज पवन पांडेय, जिला महासचिव गजेन्द्र सिंह, जिला मंत्री जुनैद अंसारी, प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह, जिला महासचिव अनूप सिंह रानू, प्रधान प्रतिनिधि विजय शुक्ल, प्रधान धर्मचंद्र मौर्य, प्रधान रविन्द्र यादव, प्रधान चिंतामणि, प्रधान काशीराम पाल सहित अन्य प्रधानगण मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments