आलापुर अंबेडकर नगर। तीन दिन पूर्व सड़क के किनारे गंभीरावस्था में पड़े मिले युवक की इलाज़ के दौरान एस जी पी जी आई लखनऊ में मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के उपरांत शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप के अनुसार थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम जल्लापुर निवासी 36 वर्षीय मृतक दिलीप कुमार पुत्र मिठाई लाल को बीती 29तारीख को शाम लगभग आठ बजे मनोज कुमार शर्मा पुत्र चन्द्र भूषण निवासी ग्राम जल्लापुर घर से बुलाकर ले गए और हज्जीपुर एवं नरवा पीताम्बरपुर के बीच धारदार हथियार से बुरी तरह घायल कर सड़क किनारे फेंक दिए। काफी देर बाद जब मनोज कुमार शर्मा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि दिलीप का एक्सीडेंट हो गया है घटना की सूचना पर मृतक के परिजन घायल दिलीप कोजिला अस्पताल ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रिफर कर दिया गया जहां इलाज कर रहे डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए घायल को पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। पीजीआई लखनऊ में शनिवार को दिलीप की मौत हो गई । पोस्टमार्टम के बाद शव देर शाम घर पहुंचा तो परिजनों की चीत्कार से कोहराम मच गया। मृतक के पास तीन अबोध नाबालिग बच्चे जिनमें एक बेटी साक्षी और दो बेटे लक्ष्य और अभय के साथ पत्नी चंद्रकला का रो रो कर हाल बेहाल है। थानाध्यक्ष जहांगीरगंज ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है और किसी भी दोषी को बक्शा नही जायेगा।