जलालपुर अम्बेडकर नगर। उधारी का पैसा मांगने को लेकर उपजे विवाद में दलित अधेड़ की घर में घुसकर पिटायी कर दी गयी। शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के नगपुर गांव का है। नगपुर निवासी दलित कृष्ण कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उस से विपक्षी तूफानी मौर्य निवासी बहरामपुर नगपुर ने अपनी जरूरत के लिए दस हजार रुपया उधार लिया था। इस बीच जब पीड़ित ने अपना उधारी पैसा मांगा तो तूफानी मौर्य नाराज हो गये और अपने भाई दुर्गा शंकर को साथ लेकर पीड़ित के घर आकर जाति सूचक गालियां देने लगे। पीड़ित ने जब इस का विरोध किया तो लात घूसों से पिटायी शुरू कर दिया। किसी तरह जान बचा कर वह अपने घर में चला गया तो दोनों विपक्षी उस के घर में भी घुस कर मारा पीटा। जिस से वह घायल होगया। शोरगुल सुनकर कई लोग पहुंच आये और बीच बचाव किया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी व घर में घुसकर मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।