Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या प्रधान पति व अन्य चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर...

प्रधान पति व अन्य चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर अड़े पंचायत सचिव

0
8

◆ पंचायत सचिवों का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन


मिल्कीपुर, अयोध्या। ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के मध्य हुए विवाद को लेकर कार्रवाई न होने से ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी लामबंद होकर मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरा दिन हो चुका हैं लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया हैं ।

   बीते सप्ताह में शनिवार को ग्राम पंचायत पलिया मुतालके कुचेरा के ग्राम प्रधान पति विजय सिंह व उनके साथियों के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी सूरज सिंह व उनके ड्राइवर से मिल्कीपुर विकास खण्ड स्थित आवास सह कक्ष के बाहर अभद्रता व मारपीट की गई थी। पीड़ित पंचायत सचिव ने प्रधान पति व उनके चार साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। परंतु एक सप्ताह बीतने के बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज मिल्कीपुर के समस्त ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारीयों ने ब्लाक मुख्यालय पर कार्य को बहिष्कार करते हुए तीन दिवसीय शांतिपूर्ण ढंग से गुरुवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया, प्रधान पति और उनके अन्य साथियों पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

   इस धरना प्रदर्शन को विकास खण्ड में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारी का समर्थन प्राप्त है। धरना कर रहे संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपी प्रधान पति व उनके चार साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन विकास खण्ड कार्यालय में दिया गया है जिसमें मुख्य आरोपी व उनके चार साथियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई है।

        संगठन के ब्लाक अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन जिले के सभी ब्लाकों में चल रहा है धरना प्रदर्शन शनिवार तक जारी रहेगा यदि इस बीच भी कार्रवाई नहीं हुई तो सीडीओ कार्यालय के सामने सोमवार से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

     कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के जिला महामंत्री हरगोविंद वर्मा, ब्लाक महामंत्री दीपेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार, एडीओ समाज कल्याण शशांक चतुर्वेदी, राम सुभाय, राजेंद्र यादव, आशीष मिश्रा, हंसराज सिंह, संदीप कुमार, ज्योति यादव, मिथिलेश  सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here