◆ समय से पूर्ण किया जाए अयोध्या रिंग रोड का कार्य समय – नरेन्द्र सिंह
◆ पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में उपाध्यक्ष ने दिए निर्देश
अयोध्या। पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक आयुक्त सभागार में बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बोर्ड के उपाध्यक्ष ने पूर्वांचल क्षेत्र के विकास के लिए अयोध्या-गोंडा मार्ग को, गोंडा – बहराइच मार्ग तथा सिद्धार्थनगर से बहराइच मार्ग को फोरलेन करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अयोध्या की महत्वाकांक्षी योजना रिंग रोड का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा पूर्वांचल के सभी जिलों की सड़को के कार्य पर, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पर्यटन, वन विभाग व छुट्टा जानवरां की समस्याओं का भी निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। अयोध्या की महत्वाकांक्षी योजना रिंग रोड का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा पूर्वांचल के सभी जिलों की सड़को के कार्य पर, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पर्यटन, वन विभाग व छुट्टा जानवरो की समस्याओं का भी निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या धाम का समग्र विकास किया जा रहा है इसके साथ साथ अयोध्या के ग्रामीणांचल का भी विकास किया जाना है। इसके लिए बेहतर योजना बनाकर अयोध्या के ग्रामीण अंचलों का भी विकास किया जाय। उन्होंने बैठक के दौरान मा0 सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों को शासन स्तर पर प्रेषित करने के निर्देश दिये तथा मण्डल के जिन-जिन क्षेत्रों में समस्याओं के बारे में बताया गया उन पर जिला प्रशासन को प्राथमिकता पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इससे पूर्व बैठक में मंडलायुक्त गौरव दयाल तथा अन्य अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। बैठक का संचालन करते हुये निदेशक क्षेत्रीय नियोजन प्रभाग, सचिवालय-पू0वि0बोर्ड वी0के0 अग्रवाल ने बताया कि पूर्वांचल के 8 मण्डलों एवं 28 जिलों के चौमुखी विकास के लिए बोर्ड का गठन किया गया है।
बैठक के दौरान बोर्ड के उपाध्यक्ष द्वारा दिए निर्देशों पर उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी पांडेय, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा जनपद के विकास हेतु बोर्ड द्वारा किये जाने वाले सहयोग व बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। सभी को निर्देशित किया गया कि इसका प्रस्ताव तैयार करके बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे विकास को गति प्रदान की जा सकें।
बैठक में बोर्ड के सदस्य जयप्रकाश निषाद, विजयशंकर यादव, परदेशी रविदास, बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल, जितेन्द्र पांडेय, विजय विक्रम सिंह, राजकुमार शाही, ओम प्रकाश गोयल, अशोक चौधरी व डा. के.पी. श्रीवास्तव ने पूर्वांचल विकास बोर्ड से सम्बधित अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारीगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उपनिदेशक पर्यटन, उपनिदेशक मत्स्य, अपर निदेशक शिक्षा, अपर निदेशक स्वास्थ्य, उपनिदेशक पंचायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी सहित मण्डल व जनपद के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।