Wednesday, November 27, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याआरटीओ ने शुरु किया एक मुश्त समाधान योजना, जुर्माने पर मिलेगी छूट 

आरटीओ ने शुरु किया एक मुश्त समाधान योजना, जुर्माने पर मिलेगी छूट 

Ayodhya Samachar

अयोध्या। आरटीओ प्रशासन अयोध्या ने एक मुश्त समाधान योजना हेतु टास्क फोर्स गठन के दिये निर्देश। वाहन स्वामियों को बकाये कर पर लगने वाले जुर्माने में 100 प्रतिशत छूट देने हेतु एक मुश्त समाधान योजना शासन द्वारा 06 नवम्बर  से 05 फरवरी 2025 तक लागू की गयी है।

आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह द्वारा प्रतिदिन मण्डल की समीक्षा की जा रही है एवं बताया कि अब तक अयोध्या जनपद में 109 वाहनों से 42.9 लाख रूपया, अमेठी जनपद में 61 वाहनों से 20.68 लाख रूपया, अम्बेडकरनगर जनपद में 51 वाहनों से 23.62 लाख रूपया, जनपद सुल्तानपुर में 41 वाहनों से 11.4 लाख रूपया एवं जनपद बाराबंकी में 60 वाहनों से 12.57 लाख रूपया अब तक वाहन स्वामियों द्वारा इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने पर जमा कराया जा चुका है।

मण्डलीय राजस्व समीक्षा बैठक में आरटीओ द्वारा अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजयकांत सैनी की उपस्थिति में मण्डल के पांचों जनपदों के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारियों को योजना से सम्बंधित पम्पलेट भेंट किये एवं जानकारी दी। साथ ही अनुरोध किया कि अमीनों के साथ बैठक कर योजना का लाभ वाहन स्वामियों को दिलवाएं।

बकाया की शत प्रतिशत वसूली हेतु आरटीओ ने कड़े निर्देश दिये एवं प्रत्येक जनपद में यात्री कर अधिकारी के नेतृत्व में एक टाक्स फोर्स के गठन के निर्देश दिये, जिसमें रोटेशन के आधार पर प्रतिदिन कम से कम 03 कार्यालय लिपिक रहेंगे, जो यात्री कर अधिकारी एवं प्रवर्तन पर्यवेक्षकों के साथ विभिन्न चौराहों, टैम्पो स्टैण्डों, बस स्टैण्ड, चीनी मिल, ई-रिक्शा स्टैण्ड इत्यादि पर जाकर योजना का प्रचार प्रसार करायेंगे। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों व लिपिकों को प्रतिदिन वाहन स्वामियों से डोर टू डोर नॉकिंग एवं दूरभाष पर बात करने के निर्देश दिये गये। जिस पर एआरटीओ प्रशासन समीक्षा कर आरटीओ प्रशासन को अवगत करायेंगे ताकि अधिकाधिक वाहन स्वामियों को पेनल्टी पर मिल रही 100 प्रतिशत छूट का लाभ मिल सकें। साथ ही विभाग का बकाया कर जमा हो सकें। प्रवर्तन अधिकारियों को परिवहन आयुक्त द्वारा कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। अतः बकाया, फिटनेस समाप्त वाहनों, स्कूली वाहनों व बिना परमिट वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments