अयोध्या। मिल्कीपुर में उपचुनाव टलने का जिम्मेदार सांसद अवधेश प्रसाद को पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने बताया है। अवधेश प्रसाद के अधिवक्ता न खड़ा करने के बयान को गुमराह करने वाला बताते हुए पूर्व विधायक ने हाईकोर्ट के द्वारा रिट याचिका खारिज करने के आदेश की कापी का अध्ययन करने की नसीहत सांसद व उनके समर्थको को दी है। पूर्व विधायक के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश में प्रतिवादी के रुप में अवधेश प्रसाद व अधिवक्ताओं का नाम लिखा है।
पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा का कहना है कि मिल्कीपुर चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा की हार तय थी। इस कारण से सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने अधिवक्ता को खड़ा करने उपचुनाव को टालने का प्रयास किया था। परन्तु जनता के बीच वह इसे स्वीकार नहीं कर रहे थे। सांसद खुद के द्वारा अधिवक्ता न खड़ा करने की बात तत्समय कह रहे थे। जनता को गुमराह करने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा था। अब हाईकोर्ट के आदेश की कापी उनके गुमराह करने की राजनीति का जवाब दे रही है। पूर्व विधायक का कहना है कि सपा के पास राजनीति करने के लिए कुछ बचा नहीं है। वह मुद्दों के आधार पर राजनति न करके झूठ का सहारा लेकर लोगो को गुमराह लगातार कर रही है। परन्तु इस तरह की राजनति लम्बी नहीं होती है। मिल्कीपुर की जनता अब सच जान चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मिल्कीपुर आगामी चुनाव में रिकार्ड स्तर पर विजय के लिए अग्रसर हो रहा है, इसलिए सपा इस तरह की राजनीति का सहारा ले रही है।