बीकापुर, अयोध्या। कोतवाली परिसर में शनिवार को तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें 8 शिकायत पत्र राजस्व तथा 7 शिकायती पत्र पुलिस मामलों से संबंधित थे। सात शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। भूमि विवाद और भूमि पैमाइश संबंधित मामलों में तहसीलदार द्वारा पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने का दिशा निर्देश दिया। कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा निवासी सूर्यभान द्वारा समाधान दिवस में शिकायत पत्र देकर बताया गया कि गांव की विपक्षी रंभा और उनके परिवार की पुष्पा, रोली, अनीता द्वारा उनके खेत का मेड काट दिया गया है। तथा आवागमन के रास्ते में कांटा रखकर तथा ईंट रखकर रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे उनका रास्ता अवरुद्ध हो गया है। तहसीलदार द्वारा हल्का दरोगा और राजस्व लेखपाल को शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, निरीक्षक गौरी शंकरपाल, राजस्व निरीक्षक श्याम जी श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, शोभाराम सहित राजस्व कर्मी और पुलिसकर्मी शामिल रहे।