◆ मंडल में अयोध्या जिले से होंगी सर्वाधिक शादियां
अयोध्या। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 6981 विवाह होगें। इसमें सबसे अधिक शादियां मण्डल के अयोध्या जिले में होंगी। इसके बाद सुल्तानपुर का नम्बर है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शादियां कराने के लिए समाज कल्याण विभाग पूरी तरह से जुट गया है। योजना में अयोध्या जिले में 1671, सुल्तानपुर में 1635, बाराबंकी में 1503, अम्बेडकर नगर में 1158, अमेठी में 1014 विवाह होंगे।
समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक राकेश रमन ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति लाभार्थी 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं, जिसमें 35 हजार लाभार्थी कन्या के खाते में, 10 हजार का सामान और 6 हजार रुपये प्रति लाभार्थी आयोजन पर खर्च होता है। सामान में वर और वधु के वस्त्र, साफा, चुनरी, चांदी की पायल-बिछिया, टिन का बक्सा, बर्तन, प्रेशर कुकर जैसी रोजमर्रा की गृहस्थी के सामान भी दिए जाते हैं।