Saturday, November 16, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअवध विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के छात्रों ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

अवध विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के छात्रों ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

Ayodhya Samachar


अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। एमसीजे समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई और इसने 16 नम्बर, 1966 से विधिवत् कार्य प्रारम्भ कर दिया। इसी दिन को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारों को सशक्त बनाने व जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी को दर्शाता है। मीडिया का नैतिक कर्तव्य है कि वह सच बताए। सच के अलावा कुछ भी नही। वर्तमान में कृत्रिम बुद्धिमता ने सूचना और मनोरंजन के तरीके ही बदल दिए। इसलिए आज मीडिया संगठनों व विशेषज्ञों को सूचनाओं से सावधान व सतर्क रहना होगा।

विभाग के शिक्षक डॉ0 आरएन पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता के सामने चुनौतियां बहुत है। इसके उच्च आदर्शों को बनाये रखना जरूरी है। पत्रकारिता की विषयवस्तु समाज व लोकहित की होनी चाहिए जो सभी की आवाज बन सके।

       कार्यक्रम में विभाग के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़चढ कर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रा सुगन्धा तिवारी ने कहा कि प्रेस को नैतिक पहरी के रूप में कार्य करना होगा। गौरव त्रिपाठी ने कहा कि प्रेस को एक जिम्मेदार के रूप में देखा जाता है। विवेक वर्मा ने कहा कि मीडिया को पक्षपाती खबरों से बचना चाहिए। शगुन जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की भूमिका निभानी होगी। कार्यक्रम में सोनिका ने कहा कि प्रेस परिषद प्रहरी के रूप में कार्य करता है। शाम्भवी गुप्ता ने कहा कि मीडिया की निगरानी के लिए प्रेस परिषद एक एजेंसी के रूप में कार्य करती है। स्नेहा चैधरी ने कहा कि मीडिया की स्वतंत्रता का क्षरण होना चिन्ता का विषय है। इससे ऊबरने की जरूरत है। नीरज मौर्य ने कहा कि ईमानदार प्रेस की मौजूदगी का अहसास प्रेस परिषद कराता है। करन दूबे ने कहा कि नागरिकों को सटीक व सही सूचना देना पत्रकारिता का धर्म है। मानसी शुक्ला ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता को बनाये रखना होगा।

        कार्यक्रम में छात्रा निहारिका सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा करना पत्रकारिता का प्रथम धर्म है। शिवांगी पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र के मूल्यों व आदर्शों को बनाये रखना मीडिया का परम कर्तव्य है। कामिनी चौरसिया ने कहा कि जनता को जागरूक करना ही पत्रकारिता का प्रथम ध्येय होना चाहिए। दिवाकर चौरसिया ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए ही प्रेस परिषद है। मिशन के रूप में कार्य करना होगा। कार्यक्रम का संचालन सुगन्धा व विवेक द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments