अंबेडकर नगर। कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन के मतदान को पारदर्शी बनाए जाने के लिए 185 क्रिटिकल बूथ पर वीडियो ग्राफी कराई जानी है। उन सभी क्रिटिकल बूथ पर वीडियो ग्राफी कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस हेतु लगाए गए शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को वीडियो व फोटोग्रॉफी करने के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए/अपर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। इनको यह काम मतदान के दौरान पूरी संजीदगी से करना है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण में बताया कि सबसे अधिक ध्यान संवेदन व अतिसंवेदनशील पोलिग बूथों पर रखना होगा। प्रत्येक मतदाता, लगी लाइन, बूथ के चारों ओर की सुरक्षा व्यवस्था, गतिविधि व हलचल आदि सब कैमरे में कैद करनी होंगी। ये सभी कार्मिकों 19 नवंबर को पोलिंग पार्टी रवानगी के साथ कैमरा लेकर रवाना होंगे। मतदान तिथि को बूथों पर वीडियो ग्राफी करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मौके पर परियोजना निदेशक/अपर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह मौके पर उपस्थित रहे।