जलालपुर अम्बेडकर नगर। जैतपुर थाना अंतर्गत नेवादा कला गांव स्थित काली मंदिर से चांदी का मुकुट,हार व कई छोटे बड़े घन्टे की चोरी के मामलें में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार उन के पास से बड़ी मात्रा में चोरी की गयी सामग्रियों को बरामद किया है।जो पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।नेवादा गांव में स्थित काली मंदिर के पुजारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जैतपुर पुलिस से शिकायत किया था कि सोमवार की रात वह थोड़ी देर के लिए खाना खाने के लिये घर चले गये थे।घर से वापस आकर वह मंदिर के एक कमरे में सो गये। उसी बीच चोरों ने काली प्रतिमा पर लगा चांदी का मुकुट ,चांदी का हार व 18 छोटे बड़े पीतल के घन्टे व अन्य सामान गायब कर दिया। चोरी की जानकारी पुजारी को सुबह हुई तो पुलिस से शिकायत किया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। और घटना के चंद घन्टे बाद ही पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए चोरी गये सामानों को बरामद कर लिया। एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम गश्त पर निकली हुई थी तो पता चला कि तिघरा मोड़ पर कुछ लोग खड़े हुए हैं और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो खड़े लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे।जिन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया गया। पुलिस कार्रवाई के बीच पकड़े गए चार लोग पुलिस की गिरफ्त में आये जिन्होंने अलग अलग मंदिरों से घण्टा व अन्य सामान चोरी करने की बात कबूल की। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम पता बताया। जिसमें गुड्डू बनवासी निवासी धवरईल जिला जौनपुर हाल निवास ग्राम तिघरा जैतपुर,अरविंद निवासी तिघरा,सुधार बनवासी जिला बनारस हाल निवास तिघरा व साधू बनवासी निवासी तिघरा शामिल थे। चोरों की निशानदेही पर चोरी गये सामानों की बड़ी खेप भी पुलिस ने बरामद किया। जिस में पीतल की छोटी 128 घण्टिया,11 मीडियम व बड़े साइज के घंटे,तीन तांबे का लोटा,टूटा हुआ चांदी का मुकुट,तीन गले का हार,चांदी की एक कमर की झालर समेत आरती दान,अगरबत्ती स्टैंड,तांबे की थाली आदि शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र,कृष्ण चन्द्र शुक्ल, कांस्टेबल रामजीत यादव,बृजेश यादव व अभिषेक यादव शामिल रहे।