कुमारगंज,अयोध्या। इनायतनगर थाना कोतवाली क्षेत्र के जमुवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय सुरेश पासी पुत्र धोखई का शव कठूमर के पेड़ की डाल से गमछा से फंदे से लटका मिला। पुलिस ने पंचायत नामा कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश पासी पुत्र धोखईं बीते सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे घर से निकला था। मंगलवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीण दुर्गेश पुत्र सन्तलाल ने कच्ची सड़क सरकारी ट्यूवेल के रास्ते के बगल लगे कठूमर के पेड़ की डाल से सुरेश का शव लटका देख गाँव वालों व पूर्व प्रधान बालगोविन्द तिवारी को सूचना दिया जिसकी सूचना पूर्व प्रधान ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेशिक टीम को सूचना दी फॉरेशिक टीम कुछ ही देर में घटना स्थल पर पहुंचकर कर फंदे से लटके शव की जाँच पड़ताल की। जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतरवा कर पंचायत नामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होता है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक सुरेश की पत्नी आंगनवाड़ी में कार्यकत्री के पद पर कार्यरत है मृतक के दो बच्चे है तथा चार भाई है मृतक चारो भाइयो में सबसे बड़ा था।