जलालपुर अंबेडकर नगर। छठ पूजा का पर्व ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक व्रती महिलाओं की पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ी रही। उदीयमान सूर्य की उपासना को छठ घाट पर पहुंची महिलाओं ने पानी में डुबकी लगाकर अर्घ देकर सुख समृद्धि की कामना की । तीन दिन से चल रहा छठ पूजा का पर्व शुक्रवार को सूर्य उपासना के बाद संपन्न हो गया । व्रती महिलाओं ने भोर से ही सूर्य की उपासना में जुट गई और पूजा अर्चना के लिए पानी में घंटो तक खड़ी रही । यह त्यौहार गांव से लेकर शहर तक मनाया गया पूजा के बाद लोगों को प्रसाद भी वितरण किया गया कहीं-कहीं गांव में पहली बार इस प्रकार की पूजा होने से देखने वालों की भीड उमड़ी रही। इसी कड़ी में तहसील क्षेत्र के जगतपुर बिल्टई में पहली बार पूर्व प्रधान रहे धर्मेंद्र सिंह की पत्नी ने गांव में पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसे देखने के लिए सुबह और शाम लोगों की भीड़ रही इनके द्वारा लोगों को भोजन कराने के साथ-साथ प्रसाद भी वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह, बब्बन दुबे, ओंकार सिंह,हारीत मिश्रा, कृष्णा सिंह, पवन सिंह झिनकू राम, बेचन राम समेत दूर-दूर गांव के लोग इस पूजा को देखने के लिए आये थे। इसके साथ ही गांव की महिलाएं भी इस पूजा को देखने के लिए जुटी रही।