जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कजपुरा के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्कूल में छुट्टी होने के बाद कक्षा दो के एक छात्र को कमरे में बंद कर सभी शिक्षक घर चले गए। छात्र घंटों बंद कमरे में रोता चिल्लाता रहा। स्थानीय ग्रामीण की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाकर छात्र को बाहर निकलवाया।
प्राथमिक विद्यालय कजपुरा में 216 छात्रों का नामांकन है। विद्यालय में कक्षा दो का छात्र अशरफ अली कमरे में बैठे-बैठे सो गया। इधर विद्यालय में छुट्टी के बाद सभी छात्र-छात्राएं व स्टाफ अपने-अपने घर ताला बंद कर चले गए। स्कूल के कमरे में ताला लगाते समय किसी ने बच्चे का ध्यान नहीं दिया। बच्चा करीब दो घंटे तक विद्यालय के कमरे में रोता चिल्लाता रहा। खिड़की से झांक कर आशा भरी नजरों से मदद के लिए पुकारता रहा। बताया जाता है कि किसी ग्रामीण की नजर जब बच्चे पर पड़ी तो उसने प्रधान प्रतिनिधि मो० आफताब को सूचना दी।
प्रधान की शिकायत पर प्रधानाध्यापक राम जी गुप्ता विद्यालय पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्कूल के कमरे का ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकला गया। उधर घटना के बाद विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही से छात्र के अभिभावकों में भारी गुस्सा है। प्रधान के समझाने के बाद प्रधानाध्यापक राम जी गुप्ता ने अपनी गलती स्वीकार कर ली उसके बाद मामला शांत हो गया। शिक्षकों की बड़ी लापरवाही की हर तरफ चर्चा है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर कमरे में बंद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकलवाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।