बीकापुर अयोध्या। बार एसोसिएशन बीकापुर की बैठक बुधवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा गाजियाबाद की घटना को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की गई । घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर आक्रोश जताया गया। उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को मांग पत्र भेजकर घटना की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने तथा घटना में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह द्वारा मांग पत्र लिया गया। अधिवक्ताओं द्वारा चेतावनी दी गई है कि जब तक दोषी पुलिस कर्मियों एवं दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी, ब्रह्मानंद मिश्रा, अमरनाथ दुबे, मोहम्मद शोएब, बृजेश तिवारी, अरुण मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा, आलोक सिंह, आसाराम निषाद, राम जगत तिवारी, अंबिका मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राम सजीवन पांडेय आबाद अहमद खां, उमेश पांडेय, प्रमोद शर्मा, बृजेश यादव, सहित तहसील के अधिवक्ता शामिल रहे।