जलालपुर, अम्बेडकरनगर। डीजल विक्रेता की दुकान में अचानक आग लग गयी।आग लगने से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गयी आग इतनी भयानक व विकराल थी कि घन्टो तक दुकान धूं धूं कर जलती रही।मौके पर पहुंची तीन फायर बिर्गेड की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से दुकान में दो लाख रुपये की संपत्ति जल कर खाक होगयी जब कि दस हजार रुपये नगद भी जल गये। आग की लपटों से बगल की एक सर्राफ की दुकान में भी नुकसान हुआ। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी है। गुरुवार को कटका थानाक्षेत्र के रफीगंज बाजार में अधिकृत डीजल विक्रेता राम बहादुर यादव की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी दुकान में विक्रेता का पुत्र प्रदीप यादव भी फंस गया जिसे बाजार वासियों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला मगर दुकान के अंदर डीजल, मोबिल,ग्रीस जैसी ज्वलन शील सामग्री होने के कारण आग ने पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया और भयानक आग से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई । बाजार वासियों ने पहले पानी व बालू से आग की बुझाने का प्रयास किया मगर आग बेकाबू होती गयी तब सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा डीजल,मोबिल समेत अन्य सामान जल कर राख होगया। जिस की कीमत दुकान दार ने दो लाख रुपया बताया इतना ही नहीं दुकान के गल्ले में रखा दस हजार रुपया भी जलकर नष्ट होगया। आग की लपटों से बगल की भोलानाथ सर्राफ की दुकान का भी हजारों का सामान जल गया। आग इतनी भयानक थी कि दीवार और छत में भी दरार आगयी।फायर ब्रिगेड के अलावा मौके पर थाना कटका की भी पुलिस मौजूद रही।