अयोध्या। धनतेरस से एक दिन पूर्व अयोध्या हनुमानगढ़ी के समीप लावारिस हालत में एक साल की बच्ची मिली बच्ची गंभीर बीमारी से जूझ रही है। बच्ची को हाईड्रोसिफेलिस नाम की गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में दिमाग में पानी भर जाता है। वह अभी चल नही पाती है। अयोध्या मेडिकल कालेज में इसका इलाज चल रहा है।
चिल्ड्रेन वेलफेयर कमेटी द्वारा अभी बच्ची की देखभाल की जा रही है। सीडब्लूसी के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने बताया कि बच्ची को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रिफर करा दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसका एक आपरेशन हुआ है। एक और आपरेशन होना है। जांच रिपोर्ट आने के बाद डाक्टर से आपरेशन को लेकर परामर्श लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक साल की बच्ची है। चलने फिरने में असमर्थ है। उसके दिमाग में पानी भर गया है। उसकी हालत गम्भीर है। जिसके स्वास्थ्य की लगातार मानीटरिंग व इलाज का हर समय अपडेट लिया जा रहा है।
28 अक्टूबर को हनुमानगढ़ी परिसर में लावारिस हालत में मिलने के बाद चाइल्ड लाइन ने सीडब्लूसी के समक्ष बच्ची को प्रस्तुत किया था। जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां से उसे मेडिकल कालेज भेजा गया है। चाईल्ड लाइन के वर्कर लगातार उसकी देखभाल कर रहे है।