जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर पुलिस महिलाओं के प्रति संवेदनशील नहीं है तहरीर के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। कमिश्नर अयोध्या के आदेश पर पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत अन्य के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । कमिश्नर अयोध्या को दिए गए प्रार्थना पत्र में जनपद अयोध्या के थाना हैदरगंज के गांव उमरानी बेला खपराडीह निवासिनी पूनम निषाद ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका विवाह मालीपुर थाना के सुल्तानपुर गोइथा गांव निवासी अनुज कुमार निषाद के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी । उसी समय हमारे माता-पिता ने मांग के अनुसार मोटरसाइकिल के लिए 35000 रुपये, तिलक में एक लाख नगद तथा सोने चांदी के कीमती जेवरात लगभग 5 लाख रुपए का दिया था । पतु का ससुर ससुर वाराणसी में रेल कर्मचारी है शादी में दिए गए दान दहेज से वह खुश नहीं था और शादी में ही चार पहिया वाहन की मांग करने लगा जब परिजनों ने चार पहिया वाहन देने में असमर्थता जताई तो बीच बचाव के बाद मुझे घर ले आए घर लाने के बाद कम दहेज लाना, चार पहिया वाहन नहीं लाना का ताना मारा जाने लगा । कहने लगे जब तक चार पहिया वाहन नहीं मिलेगा तब तक संबंध नहीं चलेगा इस दौरान प्रार्थिनी को मारपीट कर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने लगे। प्रार्थिनी को भूखा रखते थे और मायके वालों से मिलने जुलने व फोन करने पर रोक लगा दिया। प्रार्थिनी द्वारा मायके से ले गए धन दौलत को विपक्षी गण रख लिया। तीन जुलाई 2022 को उक्त सभी विपक्षीगण चार पहिया वाहन की मांग कर मारपीट कर घर से निकाल दिया। 11 जून 2023 को बातचीत के लिए बुलाए किंतु वहां भी चार पहिया वाहन की मांग पर अड़े रहे। जब प्रार्थिनी के पिता वाहन को देने में असमर्थता जताई तो उक्त लोगों ने भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी और बोले कि पुलिस मेरी मुट्ठी में है ऐसे प्रार्थना पत्र देते रहो तुम्हारा कहीं मुकदमा दर्ज नहीं होगा ऐसे में प्रार्थिनी के मायके वालों के विरुद्ध कभी कोई घटना घट सकती है। प्रार्थिनी ने मालीपुर थाना के साथ सभी पुलिस अधिकारियों को तहरीर दिया किंतु पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने पति अनुज कुमार, ससुर राधेश्याम निषाद, सास चंद्रावती, देवर शशांक निषाद ,नंद पूनम निषाद, रविंद्र कुमार ,छोटी नंद बबीता के विरुद्ध दहेज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।