जलालपुर अम्बेडकर नगर। नव भारतीय किसान संगठन ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर तहसीलदार जलालपुर को बारह सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर समस्याओं को निराकरण किये जाने की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष चलाकू पाल के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक संगठन के सदस्य तहसील मुख्यालय जलालपुर पहुंचे और धरना देने का प्रयास किया। उस से पहले ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने किसानों की मांगों को सुना और समस्याओं के बाबत उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तहसीलदार को दिए गए मांगपत्र किसान संगठन के सदस्यों ने मांग किया कि तहसील जलालपुर के सभी बीज भंडारों पर स्टॉक व सरकारी व मिलने का समय सम्बन्धी बोर्ड लगाया जाये।जनसेवा केंद्रों पर विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन करने पर मनमाना पैसा वसूला जा रहा है उस की रेट लिस्ट लगा कर पारदर्शिता बरती जाये।नगर पालिका क्षेत्र में बनी खुली नालियों व नालों पर ढक्कन लागाये जायें।इस के अलावा खराब इंडिया मार्का हैंडपंपो को दुरुस्त कराने, चकमार्गो पर अवैध कब्जे को हटाने समेत अन्य मांगे की गयी। मांग पत्र सौंपते हुए संगठन जिलाध्यक्ष चलाकू पाल ने मांग किया कि उक्त मांगो को सम्बन्धित अधिकारियों के जरिये निस्तारित करते हुए कार्रवाई की एक प्रति संगठन को उप्लब्ध करायी जाये।उक्त अवसर पर घनश्याम दास,देवेंद्र यादव,राम मिलन विश्वकर्मा, संयोगिता,सुनीता समेत अन्य मौजूद रहे।