◆ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, महापौर, विधायक ने सामाजिक संगठनों के साथ की बैठक
अयोध्या। दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, सामाजिक संगठनों, व्यापार मण्डल व उद्योग प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
महापौर ने कहा कि अष्टम दीपोत्सव को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराने के लिए हर व्यक्ति के अन्दर एक भावना हो तथा दीपोत्सव में दीपक जलाने की ललक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के दौरान जिन भी चौराहे पर सजावट का कार्य बचा हुआ है उसको नगर निगम से सम्पर्क करके पूर्ण किया जाए। विधायक ने कहा कि इस दीपोत्सव पर सरयू नदी के 11 स्थानों पर सरयू आरती होती है इसको इस बार ऐतिहासिक बनाना है जिसमें अधिक से अधिक सामाजिक संगठनो व आमनजन को भी जोड़ा जाए।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि अयोध्या परिक्षेत्र के रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर जितने मंदिर, चौराहे, बड़ी बिल्डिंग, होटल आदि है सभी को सजाया जाय तथा सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के लोग दीपोत्सव के दिन दीप प्रज्ज्वलन कराएं। अन्य संगठनों को जोड़ते हुए शहर के सभी चौराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के साथ दीप प्रज्ज्वलन और आकर्षक रंगोली सजाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चौराहों पर दीया का सिम्बल की सजावट की जाए तथा प्रमुख चौराहे सहादतगंज हनुमानगढ़ी, शहर में बड़े बड़े चौराहें पर प्रकाश व लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर ने कहा कि इस बार दीपोत्सव में सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाये, बाजारों में भीड़ बढ़ने की सम्भावना है तथा दीपोत्सव में इस बार 25 हजार वालंटियर है।
इस अवसर पर बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित दीपोत्सव से सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।