Thursday, November 7, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरवयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम उजागिर पाण्डेय का निधन

वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम उजागिर पाण्डेय का निधन

Ayodhya Samachar

जलालपुर अंबेडकर नगर। तहसील एवं ब्लॉक क्षेत्र  जलालपुर ग्राम निजामपुर निवासी 105 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम उजागिर पांडे के  निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । श्री पान्डेय  कई माह से बीमार चल रहे थे। जिनका रविवार को दोपहर करीब 12 बजे निजी आवास पर निधन हो गया । स्वर्गीय पांडे ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था कई बार उन्हें अंग्रेज सैनिकों का दंश झेलना पड़ा फिर भी वह साहसी थे और आसपास के क्षेत्र में लोगों से मिलजुल कर अपने को बचाते हुए स्वतंत्रता संग्राम के लिए प्रेरित करते रहे सन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन मे उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया परिणाम स्वरूप उन्हें फैजाबाद जेल  भी जाना पड़ा जहां वे लगभग एक महीने हुए जेल में बिताया लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी  । स्वर्गीय पांडे के पांच पुत्र थे जिसमें तीन पुत्रों की मृत्यु पहले हो चुकी है दो पुत्र आज भी जीवित हैं इनके दो पुत्रियां भी है इनके एक पुत्र शिव शंकर पांडे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रह चुके हैं उनके निधन की खबर सुनकर उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल तथा तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव सीओ अजेय कुमार शर्माऔर कोतवाल संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया उनके आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है उनका अंतिम संस्कार सोमवार को गांव के पास ही बाग में 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। तमाम ग्रामीण, विभिन्न पार्टियों के नेता कई सामाजिक संगठनों द्वारा उनके आवास पर पहुँच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उनके निधन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील  मिश्रा जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह राजपति सिंह, नंदलाल चौधरी, रामधारी निषाद आदि लोगों ने पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments