◆ अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फत्तेपुर बेलाबाग का है.मामला
अंबेडकर नगर। एक तरफ सरकार लव जिहाद कानून पास कर लव जेहाद को रोकने के लिए सख्त कानून लागू कर इसे सख्ती से पालन कर रही हैं। लेकिन वही दूसरी तरफ पुलिस ऐसे गंभीर अपराध को लेकर गंभीर नही हैं। जिसका ताजा उदाहरण हैं कि अहिरौली थाना क्षेत्र से पीड़िता के आरोप के बाद निकल कर आया हैं। अहिरौली थानाध्यक्ष को दिए गए शिकायती पत्र् में पीड़िता ने आरोप लगाया हैं कि प्रार्थनी की पुत्री एक अन्य समुदाय की महिला के साथ बकरी चराने रोज जाती थी। अन्य समुदाय की युवती पीड़िता की पुत्री को अपने साथ ले जाकर किसी अज्ञात व्यक्ति को सौप दी। जानकारी के अनुसार पीड़िता दुर्गावती पत्नी मोहन लाल राजभर निवासी ग्राम भिखना पुर (फत्तेपुर बेला बाग ) थाना अहिरौली ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया हैं कि मेरी पुत्री जिसकी उम्र लगभग 1 5 वर्ष है। गांव के ही सरीफ़ून निशा पुत्री आदिल अली अंसारी जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है अपने साथ में रोज की तरह गांव के बाहर अपनी अपनी बकरी चराने जाती थी। वहीं 19 अक्टूबर को अपराह्न लगभग तीन बजे पीड़िता की पुत्री तथा साथ में गांव के ही सरीफ़ून निशा के साथ रोज की तरह गांव के बाहर बकरी चराने गई थी और पीड़िता की पुत्री को सरीफ़ून निशा ने साथ में लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कही चली गयी है। पीड़िता की पुत्री को भगाने में विपक्षी आदिल अली पुत्र अज्ञात, अलकस व समीर अरबाज ,उमर खान पुत्र आदिमल पुत्र अज्ञात ने अलकस, समीर, उमर खान पुत्रगण आदिमल व सानेन्द्र पुत्र रामप्रसाद राजभर का हाथ है।
वही क्षेत्रवासियों का कहना है अच्छे रसूख व पकड के कारण थाने तक संलिप्त आरोपी जाते जरूर है लेकिन कार्यवाही होने के पहले ही अच्छे पकड वा रसूख के नाते थाने से ही छूट जाते हैं। जब की इसी परिवार के एक युवक के खिलाफ लोग बताते है की मुकदमा भी दर्ज है। अब देखना है की अहिरौली पुलिस लवजिहाद के सम्बन्ध मे पडे तहरीर पर कोई ठोस कार्यवाही करती है या पूर्व की तरह इसबार भी नाम जद्द आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही कर पाती है या शिकायत पत्र ठन्डे बस्ते मे चला जाता है।
वही पीड़िता ने आरोप लगाया कि यह लोग लवजिहाद करवाते है। इसके पूर्व भी उमरखान द्वारा हाथपाकड से एक युवती को इसी तरह से बहला फुसला कर भगाने के आरोप मे मुकदमा भी दर्ज है। पहले ये लोग हिंदू की लड़कियों के साथ दोस्ती करेंगे फिर अपने साथ ले जाकर किसी न किसी व्यक्ति को सौप देते हैं।
हल्का दरोगा और सिपाही तहरीर बदलने का बना रहें दबाव:-पीड़िता
अहिरौली थाने पर तैनात हल्का इंचार्ज और एक सिपाही पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लव जेहाद कराने वाले आरोपियों से दरोगा और हल्के के एक सिपाही मिलीभगत भी होने का आरोप लगाया। वहीं इस संबंध में जब अहिरौली थानाध्यक्ष बात की गई तो पहले इस मामले मे अभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा की यदि ऐसा प्रकरण होगा तो मामले की जाँच करके कार्यवाही की जाएगी।