बसखारी अम्बेडकर नगर। बसखारी बाजार में ऐतिहासिक भरत मिलाप के कुशलतापूर्वक पर समाप्ति के बाद शनिवार को कस्बे में स्थापित तीन दिवसीय दुर्गा पूजा का समापन करते हुए पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन हंसवर के मैदी घाट पर प्रशासनिक सुरक्षा के बीच बड़े धूमधाम से डीजे एवं ढोल नगाड़ों की धुनों पर नाचते गाते हुए जय माता दी के गगनभेदी जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने किया।
इस दौरान कस्बे में स्थापित सभी प्रतिमाओं की वाहनों पर सजाकर झांकी का रूप देते हुए शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने देवी देवताओं के प्रतिमाओं की आरती उतारी और नम आंखों से अगले बरस पुनः आने का निमंत्रण देते हुए माता रानी को विदाई दी। शोभायात्रा में शामिल दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए अबीर गुलाल भी उड़ाया। इस दौरान पूरा बसखारी कस्बा भक्तिमय और जय माता जी के जयकारों से गुंजायमान रहा। विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से क्षथाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना व अन्य थानों से आए भारी फोर्स ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। प्रतिभाओं के विसर्जन को देखते हुए प्रशासन ने यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दोपहर बाद से ही अकबरपुर की तरफ से आने वाले छोटे बड़े सभी वाहनों को बसखारी अकबरपुर रोड से टांडा बाईपास , जलालपुर रोड पर तथा जहांगीरगंज व हंसवर की तरफ से आने वाले वाहनों को अंडर पास से एन एच पर डायवर्ट कर दिया गया था। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकर गुप्ता ,रामकुमार गुप्त, सत्यम सिंघल, राम प्रकाश त्रिपाठी, अरविंद अग्रहरि, प्रमोद कनौजिया, विजय सोनकर, प्रभाकर पांडेय, राम बदन, सभाजीत यादव, राजेश मद्धेशिया, भरत लाल सैनी, अंकुर कुमार, विजय प्रकाश, रमेश गुप्ता, अनिल जायसवाल, अरविंद शर्मा, राजेश तिवारी, दीपक उपाध्याय, पवन मौर्य, पंकज सोनी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
It’s awesome to go to see this web site and reading the views of all mates
on the topic of this piece of writing, while I am also keen of getting know-how.
Hi there, this weekend is good in support of
me, since this occasion i am reading this wonderful informative article here at my
residence.
It’s awesome to go to see this web site and reading the views of all mates
on the topic of this piece of writing, while I am also keen of getting know-how.