मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के थाना क्षेत्र कुमारगंज में इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है तथा दूसरे की तलाश में कई जगह छापेमारी की।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के तिन्दौली पूरे पासिन गाँव में झाड़-फूंक और प्रार्थना सभा के जरिए बड़ी से बड़ी बीमारियों के इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ तिन्दौली पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई महिलाओं एवं पुरुषों को पकड़कर के थाने ले आई थी और मौके से धार्मिक पुस्तकें बरामद की थीं। धर्म परिवर्तन करने वाले मुख्य आरोपी अरुण कुमार कोरी को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई जबकि दूसरा आरोपी शिव मिलन पुत्र चैतू निवासी तिन्दौली पुलिस को चकमा देकर मौके से जंगल के रास्ते भाग गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है तथा शुक्रवार को कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन शिव मिलन को गिरफ्तार करने में असफल रही। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शीघ्र ही दूसरा आरोपी शिव मिलन पुत्र चैतू भी हमारी गिरफ्त में होगा। मुख्य आरोपी अरुण कुमार कोरी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया गया। बीते दो माह में रामनगरी अयोध्या के अलग-अलग थाना क्षेत्रों का यह तीसरा मामला पंजीकृत हुआ है। वहीं सूत्रों की माने तो तिन्दौली पूरे पासिन गांव में यह लोग दो वर्षों से सक्रिय थे।