बीकापुर अयोध्या। बीकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध कुमार सिंह के समक्ष 93 प्रार्थना पत्रों में आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सम्बंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में पैमाइश, सार्वजनिक भूमियों पर अतिक्रमण, राशन कार्ड, विकास विभाग एवं पुलिस विभाग जैसे प्रकरणों में एडीएम प्रशासन ने राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर दोनो पक्षों की उपस्थिति में प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राहुल सिंह बैतींकला निवासी ने बसकोट को हटवाने, संजय कुमार ककोली निवासी लगे खड़ंजा की ईट को गायब करने की शिकायत, कुंता कुमारी पत्नी दूधनाथ भावापुर निवासी मुकदमा के दौरान अवैध कब्जे को रोकवाने, विश्वजीत यादव ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई की समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन एक साल से न मिलने की शिकायत दर्ज कराई।
इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ,एसडीएम ध्रुव खड़िया, दिव्यांग जनकल्याण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉसुरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार दीपंकर , राम खेलावन, डीएसओ बृजेश मिश्रा, बीडीओ हरिश्चंद्र सिंह , सीडीपीओ राजेश कुमार गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव, एडीओ आईएसबी बद्रीनाथ पाण्डेय, बीकापुर कोतवाल लालचंद सरोज, तारुन के कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।