◆ 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थी धमकी
अयोध्या। 15 अक्टूबर को जयपुर से अयोध्या आने वाली फ्लाइट मे बम की फर्जी सूचना देने पर नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। बम की सूचना के बाद 15 अक्टूबर को हवाई जहाज के अंदर सघन चेकिंग की गई थी। छानबीन में कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस लिया था।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एसोसिएट मैनेजर विक्रम ने द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया एक्स एकाउन्ट से दोपहर 13.16 पर धमकी भरा संदेश मिला था। जिसके बाद विमान की सुरक्षा को लेकर बने मानको का प्रयोग किया गया। इससे यात्रियों को अनावश्यक असुविधा हुई। जिसके हुई उड़ान में देरी के तथा वित्तीय नुकसान हुआ। जिसको लेकर कोतवाली नगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 217, 351, सिविल विमानन सुरक्षा विधि विरुद्ध कार्य दमन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्वनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसकी जांच चौकी इंचार्ज हवाई पट्टी करेंगे।