मिल्कीपुर, अयोध्या। इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल उजागर हुआ है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां झाड़-फूंक और प्रार्थना सभा के जरिए बड़ी से बड़ी बीमारियों के इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई महिलाओं एवं पुरुषों तथा लड़कियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई और धार्मिक पुस्तकें बरामद की हैं। धर्म परिवर्तन करवाने वाला मुख्य आरोपी अरुण कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया और शिव मिलन पुत्र चैतु जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
पूरा मामला मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली पूरे पासिन गांव का है। जहां शिव मिलन के घर के बाहर तिरपाल बिछाकर करीब चार दर्जन से अधिक महिलाएं, बच्चें और पुरुष बैठे थे। लोगों के पूछने पर बताया कि यहां तीन लोग प्रार्थना सभा और झाड़-फूंक के जरिए बड़ी से बड़ी बीमारियों के इलाज हो रहा है। जबकि मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि यहां पर ईसाई धर्म से जुड़े लोग प्रभु ईशु का गुणगान करा रहे थे।
इसकी सूचना लोगों ने कुमारगंज पुलिस को दी। मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची तो प्रार्थना सभा में ईसा मसीह की महिमा का बखान व गुणगान करा रहे लोग भागने लगे। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दो दर्जन पुरुष महिलाएं और युवतियां को पड़कर थाने ले आई। प्रार्थना सभा करने वाले मुख्य आरोपी अरुण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त लोगों के पास से ईसाई धर्म से जुड़ी धार्मिक पुस्तक भी बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज अमरजीत सिंह ने जब पकड़ कर आए लोगों से जब पूछताछ की तो कुछ लोगों ने कहा कि हमें जानकारी नहीं थी कि यहां क्या हो रहा है, हम भी गए थे वहां पर प्रार्थना हो रहा था। प्रार्थना करने वाले गुरु कह रहे थे आपको किसी प्रकार की बीमारी हो तो आप अपने घर से पानी और सरसों का तेल ले आओ झाड़ फूंक कर दे देंगे ठीक हो जाओगे और इसी पुस्तक को पढ़ोगे तो तबियत ठीक रहेंगी। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। मुख्य आरोपी अरुण कुमार पुत्र धर्म चन्द निवासी मजनाई थाना इनायतनगर को पुलिस टीम ने पकड़ लिया है और सभा का आयोजन करवाने वाले शिव मिलन पुत्र चैतु निवासी तिंदौली पूरे पासिन को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुईं हैं।