अंबेडकर नगर। बुधवार को जिला मुख्यालय पर पंजीयन जागरूकता हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें जीएसटी विभाग के उपायुक्त राम सेवक चौधरी द्वारा पंजीयन कराने के लाभ के बारे में बताया गया।
उपायुक्त विजय पाल द्वारा बताया गया कि पंजीयन होने पर यदि किसी व्यापारी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो विभाग के माध्यम से 10 लाख के दुर्घटना बीमा की राशि आश्रितों को दी जाएगी।
सहायक आयुक्त जुबेर अहमद द्वारा बताया गया कि कोई भी व्यापारी पंजीयन हेतु विभाग के बने हेल्पडेस्क के माध्यम से पंजीयन करा सकता है तथा अन्य लाभों के बारे में भी अवगत कराया। जागरूकता अभियान में उपायुक्त रामसेवक प्रसाद उपायुक्त विजय पाल सहायक आयुक्त जुबेर अहमद राज्य कर अधिकारी रवि प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।