अयोध्या। जिले के विभिन्न ब्लाकों की एएनएम ने ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने के शासन के निर्देश के विरोध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी की। सीएमओ डा. संजय जैन से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को कई ब्लाकों की एएनएम सीएमओ कार्यालय के सामने एकत्र होकर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया। एएनएम द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि महानिदेशक परिवार कल्याण द्वारा सबसेन्टर की एएनएम के साथ दो फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। पोर्टल पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र की फोटो पहले से अपलोड है। जिन्हे अब स्वास्थ्यकर्ता महिला की फोटो के साथ प्रतिदिन अपलोड किया जाना है। जिसका विरोध सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सभी एनएनएम कर रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि एएनएम सभी सेंटर से दूर गांवों में टीकाकरण व अन्य सभी स्वास्थ्य प्रोग्राम करते है। जिस कारण से समय पर पहुंच पाना व अटेन्डेंस सुबह शाम लगा पाना सम्भव नहीं है। टीकाकरण के बाद फीडिंग कार्य भी किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के साधन का भी अभाव रहता है। जिसकारण यह अव्यवहारिक है। प्रर्दशन में एनएनएम ज्योति, शालिनी रैना, उमा तिवारी, निशा दूबे, प्रतिमा श्रीवास्तव, नीलम निगम, रेनू यादव, अनीता, दीपा सिंह मौजूद रही।