मिल्कीपुर, अयोध्या। कांग्रेस के संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार संविधान बदल देगी, सरेआम समाज को बांटने का काम यह सरकार कर रही है, प्रशासन आंख बंद करके लूटपाट का काम कर रहा है, चलती ट्रेन से महिलाओं को उतार कर बलात्कार किया जा रहा है, 13 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई प्रशासन के लोगों ने घटना को भी छिपाने का काम किया है, उन्होंने कहा कि मोदी जी यह जुर्रत कभी मत करिएगा ऐसी गलती कभी मत करिएगा संविधान के एक भी एक अक्षर बदलने का काम किया तो कांग्रेसी जन इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज का सम्मेलन सिर्फ भीड़ का जमाव नहीं है यह आठवां सम्मेलन हैं, इस कुनबे से यह जो उत्साह दिख रहा है हमारे युवा और राहुल गांधी देश के कोने कोने में जाकर संविधान की पुस्तक के साथ हर वर्ग को जोड़कर संविधान से अवगत कराया। समाज के खड़े अंतिम व्यक्ति को जोड़ने का कार्य राहुल गांधी जी ने किया। प्रभु श्री राम जी का नाम लेकर यह लोग राजनीति करते हैं, उत्तर प्रदेश की जनता के साथ अयोध्या की जनता ने लोकसभा चुनाव में इनको बता दिया है मिल्कीपुर के भी लोगों को बताने का समय आ गया है, यह सरकार आपकी आवाज को दबा रही है। कांग्रेस की यही कोशिश होगी कि प्रदेश की तस्वीरों से भाजपा को उखाड़ कर फेंकने का काम करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर रामलला और हनुमान जी महाराज का दर्शन हम सभी लोगों ने किया है। भाजपा के लोग कहते हैं 400 दीजिए हम संविधान बदल देंगे। लखनऊ में 13 वर्ष की बेटी के साथ रेप की घटना हुई, कल जब मैं मिलने गया तो कांग्रेस के लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा था। अयोध्या में जो विकास दिख रहा है। अयोध्या का काम सिर्फ गुजराती लोग कर रहे हैं, गुजरातियों को सेना की जमीन बेच दी गई, राम लला का प्रसाद भी गुजरात से आ रहा हैं। काशी की जनता ने मोदी को पीछे धकेलना का काम किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात की अमूल कंपनी काशी का प्रसाद बनाएगी। गरीबों का हक अधिकार गुजरातियों ने छीन लिया है। हर घर जल हर घर नल का काम केवल गुजराती कंपनियां ही कर रही हैं। अयोध्या, बनारस, गाजियाबाद, काशी, मथुरा में काम केवल गुजराती लोग कर रहे हैं।
राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने कहा कि आप सबने संदेश दे दिया है लोकसभा में ये सीट हम जीते हैं, उपचुनाव में भी मिल्कीपुर हम जीतेंगे। पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान से ही सबको अधिकार मिलते हैं और वही आज खतरे में है भाजपा ने उसे खोखला कर दिया है। सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते। इडी, सीबीआई, इनकमटैक्स के छापे पड़ने शुरू हो जाते हैं, भाजपा अकेले चुनाव नहीं लड़ती उसके साथ संवैधानिक संस्थाएं भी चुनाव लड़ती है। गठबंधन से सम्मान जनक समझौता नहीं होता है तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी मिल्कीपुर में अपनी हार टालना चाहती है बीजेपी की कोई योजना जनता के हित में नहीं है।
सम्मेलन में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, कमलासन पाण्डेय, संजय तिवारी, शिव पूजन पाण्डेय, बृजेश रावत, भोलानाथ भारती, राम अवध, शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, दिनेश शुक्ला, शैलेश शुक्ला, तेजबली पाण्डेय आदि मौजूद रहे।